अंबेडकर नगर, फरवरी 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पंचायत उपचुनाव के लिए बीते बुधवार को डाले गए मतों की गिनती शुक्रवार को होगी। मतगणना चार ब्लाकों में पांच मतगणना पार्टी करेगी। मतगणना पार्टी के 20 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी। एक मतगणना पार्टी में पांच कार्मिक रहेंगे। ब्लॉक जलालपुर में दो मतगणना पार्टी नियुक्त की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत पंचायत एवं निकाय डॉ महेश चंद द्विवेदी ने बताया कि विकासखंड अकबरपुर, कटेहरी और रामनगर में एक-एक मतगणना पार्टी नियुक्त है। बताया की मतगणना ब्लॉक जलालपुर, अकबरपुर, कटेहरी और रामनगर में सुबह आठ बजे शुरू होगी। दोपहर तक परिणाम आ जाने की पूरी संभावना है। कहां कितने मत की होगी गिनती ब्लॉक जलालपुर की ग्राम पंचायत पेठिया में...