बलिया, नवम्बर 10 -- बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी की शोध पात्रता (आरईटी) परीक्षा 11 नवम्बर यानि आज मंगलवार को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तथा द्वितीय पाली दो बजे से चार बजे होगी। परीक्षा नियंत्रक/ कुलसचिव एसएस पाल ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त के निर्देश में परीक्षा कराई जायेगी। उन्होंने सम्बंधित अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग करने को कहा है। बताया कि सम्बन्धित अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया कि विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनुदानित एवं राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत ऐसे नियमित शिक्षक, जिन्होंने शोध पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने...