सासाराम, मई 8 -- सासाराम, निज संवाददाता । जिले की न्यायमंडलों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिक से अधिक मामलों के निपटारे को लेकर 15 बेंचों का गठन किया गया है। बताया जाता है कि सासाराम में आठ, डेहरी में चार व बिक्रमगंज में तीन बेंच बनाये गए हैं। इन बेंचों में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सासाराम में करीब 2800 केस निष्पादन के लिए चिन्हित किये गए हैं। इसी तरह डेहरी व बिक्रमंगज में भी तीन हजार से अधिक केस चिन्हित हुए हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एसीजेएम कुमार कृष्ण देव ने बताया कि सासाराम की बेंच नंबर एक में जिला जज बीके राय मोटर वाहन दुर्घटना, बेंच नंबर दो में जिला जज संतोष कुमार यूनाइटेड बैंक, सिंडिकेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक,...