जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन और डीआईओएस ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्रों को भेज दिया गया है। डबल लॉक आलमारी में रखे गए प्रश्नपत्रों की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। डबल लॉक आलमारी में रखे गए प्रश्नपत्र की चाभी संबंधित थानाध्यक्षों के पास रहेगी। शनिवार को परीक्षा केंद्र पर डेस्क स्लिप लगाने का कार्य चल रहा था। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 218 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 74 हजार 938 और इंटरमीडिएट के 80 हजार 164 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का सुबह साढ़े आठ से पौने 12 बजे तक हिन्दी और प्रारंभिक हिन्द...