सासाराम, अगस्त 14 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूर्यपुरा में आन, बान व शान के साथ फहराया जाएगा तिरंगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड परिसर की साफ सफाई कर रंग रोगन आदि किया गया है। वहीं सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को भी सजाया गया है। निजी विद्यालयों में बच्चों द्वारा जहां महारानी लक्ष्मीबाई की झांकी निकाली जायेगी। वहीं आजाद भगत सिंह, महात्मा गांधी आदि महापुरूषों की भी झांकियां निकाले जाने की तैयारियां की गई है। सबसे पहले गांधी स्मारक के समीप तिरंगे को फहराने के साथ झंडे को सलामी दी जायेगी। इसके बाद सभी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगे फहराये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...