गुमला, दिसम्बर 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का आयोजन ललित उरांव स्टेडियम महुआडीपा सिसई में किया जा रहा है। सोमवार को महाविद्यालय परिवार और नवजीवन एथलेटिक्स कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर स्टेडियम में मैदान व ट्रैक को तैयार किया। प्राचार्य प्रो.अमिताभ भारती ने बताया कि 16दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खिलाड़ियों और अतिथियों की सहभागिता में मार्च पास्ट होगा। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के खिलाड़ी विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट्स में भाग लेंगे। सभी इवेंट्स को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से तैयारियां की गई हैं।तैयारी के दौरान प्राचार्य प्रो. अमिताभ ...