हाथरस, जून 1 -- बागला डिग्री कालेज व सेकसरिया इंटर कालेज में आयोजित होगी परीक्षा परीक्षा को लेकर प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अफसरों ने की तैयारी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा आयोजित बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा को लेकर शनिवार को दोनों परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सचल दल सहित खुफिया तंत्र परीक्षा के दौरान सक्रिय रहेगा। बीएड प्रवेश परीक्षा पीसी बागला पीजी कॉलेज और सेकसरिया इंटर कालेज में आयोजित की जाएगी। पीसी बागला डिग्री कालेज में पांच सौ व सीएलआरएन सेकसरिया इंटर कालेज में 388 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षकों तथा ...