हाथरस, मई 18 -- गर्मियों की छुट्टी में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में तैनात शिक्षक चौके व छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे। आज से डीआरबी कालेज के मैदन पर स्व: रविकांत गुप्ता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। शनिवार को मैदान पर आयोजकों ने तैयारियों को पूर्ण किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक नरेश मीणा, सचिन शर्मा व मदन चौधरी ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि आज से रविकांत गुप्ता की स्मृति में आयोजन कराया जाएगा। जिसमें ग्रुप ए में सुखदेव सन्सेंशन, शिवाजी वारियर्स और राजगुरु रायल्स है। वहीं ग्रुप बी में छाबा रिवेन्जर्स, भगत सिंह लीजेंड और बोस बलास्टर्स शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। रंगीन ड्रेस में टूर्नामेंट टेनिस की बॉल से खेला जाएगा। आयोजक टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। -- 20 मई से लगे...