भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मियों को टाउन हॉल में शनिवार को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया। टाउन हॉल में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह आदि ने बारी-बारी से कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ समेत तमाम संबंधित अधिकारियों ने इस कार्य को बड़े चैलेंज के रूप में लिया और इसे बखूबी से निभाया। उन्होंने कहा कि समूची प्रक्रिया को जितनी शुद्धता और पवित्रता से निभाया है यह काबिले-तारीफ है। एसआईआर लागू कर...