बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- तैयारी : 26 से 31 मार्च तक फिर चलेगा राजस्व महाअभियान सुलझाये जाएंगे उत्तराधिकारी के विवाद और नामांतरण की प्रक्रिया होगी पूरी आपसी बंटवारा को दिया जायेगा कानूनी रूप, पंचायतों में लगेंगे विशेष कैंप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एक बार फिर से 26 जनवरी से 31 मार्च तक राजस्व महाअभियान चलेगा। महाअभियान में तीन तरह का काम किया जायेगा। एडीएम लखिन्द्र पासवान ने बताया कि पंचायत स्तर पर शुरू हो रहे महाअभियान में नामांतरण के लिए छूट गये लोगों का आवेदन लिया जाएगा। जिन्होंने आवेदन दे दिया है, उसका निपटारा किया जायेगा । महाअभियान के कैंप में उतराधिकारी का भी विवाद सुलझाया जायेगा और जो अपनी जमीन का भाइयों में कागज पर ही बंटवारा कर चुके हैं, उनकी भी मान्यता दी जायेगी। पंचायत स्तर पर कैंप के लिए सूची बनायी जा रही है। उन्ह...