बिजनौर, जून 26 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सदस्य अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर तृतीय मुख्य परीक्षा की तैयारी के संबंध में बैठक हुई। गुरुवार को बैठक में डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी बहुत अहम है। पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट कोषागार से प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा के समय केंद्र में ही उपस्थित रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को उन्हीं के द्वारा ट्रेजरी में जमा भी कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्रों में तैना...