मिर्जापुर, जनवरी 24 -- मिर्जापुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जिले में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। नगर के महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान में शाम को छह बजे ब्लैक आउट कर आपदा और हवाई हमले से बचाव का प्रदर्शन किया गया। राहत कार्य में जुटे लोगों ने चार मंजिला मकान से घायलों को रस्सी के सहारे नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। वहीं, डीएम पवन कुमार गंगवार ने कहा कि आपदा और हवाई हमले के दौरान नागरिकों को संयम, धैर्य और सूझबूझ से कार्य लेना चाहिए। इस दौरान घबराए नहीं, बल्कि तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाए। नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की जयंती पराक्रम दिवस पर आयोजित ब्लैक आउट/मॉकड्रिल के दौरान आपदा मित्रों, नागरिक सुरक्षा कोर के स्ंवय सेवको, एनसीसी, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों, फायर बिग्रेड...