दुमका, मई 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत और सम्बद्ध कॉलेजों में जल्द ही स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर के निर्देश पर यूजी नामांकन हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय प्रवेश समिति का गठन कर दिया है। इस समिति के अध्यक्ष स्वयं कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर हैं, जबकि सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव हैं। डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कुलपति के निर्देशानुसार नामांकन समिति का गठन कर दिया गया है और जल्द ही चांसलर पोर्टल खोलने का निर्णय नामांकन समिति की बैठक में ...