आरा, जनवरी 24 -- -परेड के पूर्वाभ्यास का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण -झांकियों के साथ आसमां में उड़ेगा ड्रोन, लोगों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र -जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गई पूरी, सभी झांकियों की अलग-अलग थीम -परेड में जिला बल, एमएमपी, स्काउट एंड गाइड और एनसीसी ने भाग लिया आरा, हमारे संवाददाता। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। मुख्य समारोह स्थल वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में परेड के पूर्वाभ्यास का डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने शुक्रवार को खुली जीप में सवार होकर निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली। परेड में जिला बल, एमएमपी, स्काउट एंड गाइड और एनसीसी ने भाग लिया। कार्यक्रम को लेकर मुख्य मंच के रंगरोगन से लेकर पंडाल की बैरिकेडिंग और सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस मौके पर झांकियों क...