बिहारशरीफ, जून 20 -- तैयारी : बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए 8 हजार बालू भरी बैग तैयार बिन्द में 21 स्थानों पर बनेगा शरणार्थी शिविर तो 30 स्थानों पर बनेगा सामुदायिक किचेन सेंटर अधिकारी ने जिला प्रशासन को 3 नाव उपलब्ध कराने को भेजा प्रस्ताव अधिकारी ने जीराइन नदी तटबंध का लिया जायजा फोटो : बिंद बाढ़ : बिन्द फोरलेन पर शुक्रवार को बोरी में बालू भरकर सिलाई करते मजदूर। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। शुक्रवार को अधिकारियों ने जीराइन नदी के तटबंधों का जायजा लिया। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए आठ हजार बालू भरी बोरी तैयार की गयी है। आपदा प्रभावित लोगों के रहने के लिए आश्रय स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। पंचायतों में सामुदायिक रसोई, बाढ़ के समय मेडिकल टीम की तैनाती करने की तैयारी चल रही है। ...