पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। पहले चरण की बाघ गणना के लिए कराया गया पहले चरण का प्रशिक्षण रविवार को समाप्त हो गया। अब दूसरे चरण का प्रशिक्षण अन्य टीमों को कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की गई है। दिसंबर माह से शुरू होने वाली बाघ गणना के प्रशिक्षण के लिए अलग अलग ग्रिड बना कर कैमरे लगाए जाएंगे। शनिवार से शुरू हुआ प्रशिक्षण सत्र रविवार को समाप्त कर लिया गया। इसमें बाघों की गणना पूरे टाइगर रिजर्व में एक साथ होने की बात को बताया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। पीटीआर की पांचों रेंज में किस तरह से गणना के लिए 365 ग्रिड बना कर कैमरों को लगाना है इसके बारे में बताया गया। दूसरे दिन जंगल में व्यवहारिक ज्ञान देकर सभी की जिज्ञासाओं को शांत किया गया। ट्रांजैक्ट लाइन सर्वे, साइन सर्वे, कैमरा ट्रैप एवं एम स्ट्राइप इकोलॉजिकल ऐप के ...