मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के हालात को देखते हुए शासन ने अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा इंतजामों को दुरुस्त रखे जाने पर फोकस बढ़ाया है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा इंतजामों को सुनिश्चित कराने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में पचास अतिरिक्त बेड आरक्षित कर दिए जाने के साथ ही तीन रैपिड रेस्पांस टीमों का गठन कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि जनपद में संचालित पचास से अधिक बेड के बीस अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा इंतजामों को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। इन अस्पतालों में घायलों एवं मरीजों को भर्ती करके उनके इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी नर्सिंग होम और क्लीनिकों में भी आप...