नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मॉडल टाउन स्थित नैनी झील अब जल्द ही नया रूप लेने वाली है। दिल्ली सरकार के विकास और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को झील का दौरा किया और इसके सौंदर्यीकरण के लिए बड़े प्लान की घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय विधायक अशोक गोयल, पर्यटन विभाग के अधिकारी और कई स्थानीय लोग मौजूद थे। कपित मिश्रा ने बताया कि नैनी झील को दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम के तहत नया लुक दिया जाएगा। झील के बीच बने आईलैंड पर लेजर शो और दो नए एलईडी फव्वारे लगाए जाएंगे, जो 20 फीट ऊंचे और 30 फीट चौड़े होंगे। इसके अलावा एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगेगी, जिस पर सरकारी संदेश और विज्ञापन दिखाए जाएंगे। झील में कृत्रिम लहरें पैदा करने के लिए न्यूमैटिक सिस्टम लगेगा, जो पानी में ऑक्सीजन बढ़ाएगा और झील को और आकर्षक बनाएगा। शिकारा ...