मुरादाबाद, फरवरी 24 -- हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए कारोबार का बड़ा प्लेटफार्म बनने वाला वसंत का मेला इस बार गर्मी की दहलीज पर आयोजित होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर शहर के निर्यातकों ने मेले को नए नजरिये से देखकर कारोबार की गर्मी के रूप में बदल देने पर फोकस किया है। यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी (यस) के चेयरमैन जेपी सिंह ने बताया कि मेले के लिए स्टालों के आवंटन का पहला ड्रा 28 फरवरी को होने जा रहा है। ड्रा होते ही मेले की तैयारी शुरू कर देने पर फोकस होगा क्योंकि, बदली हुई तारीखों में इस मेले को कारोबार की दृष्टि से ज्यादा उपयोगी बनाना है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि जो निर्यातक ईपीसीएच के तत्वावधान में एक्सपो मार्ट पर होने वाले मेलों में नियमित रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं उन सभी को पहले ड्...