फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलाने और कृषि उत्पादों के नुकसान को कम करने के लिए कृषि विपणन बोर्ड की ओर से फरीदाबाद समेत प्रदेश के नौ पैक हाउस-कम-कोल्ड स्टोर को 15 साल की लीज पर दिया जाएगा। इसे लेकर विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विपणन बोर्ड की ओर से वर्ष 2010 में कोल्ड स्टोर बनाए थे। इन केंद्रों में प्री-कूलिंग चैम्बर, कोल्ड रूम, रिपनिंग चैम्बर और कवर शेड जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, इन स्थानों पर पानी, सीवरेज और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी दी गई हैं। अब इन केंद्रों को लीज पर दिए जाने से किसानों को इनका अधिक लाभ मिल सकेगा और इनका संचालन बेहतर ढंग से हो सकेगा। लीज पर दिए जाने वाले कोल्ड स्टोर फरीदाबाद, पानीपत, कुरुक्षेत्र (पिहोवा), यमुनानगर (जगाधरी)...