प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए पीपीपी योजना के अंतर्गत सिविल लाइंस एवं जीरो रोड बस स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्य को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ओमैक्स लिमिटेड की ओर से सिविल लाइंस बस स्टेशन और मेसर्स डीजीएस टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जीरो रोड बस स्टेशन का निर्माण कार्य किया जाना है। फर्मों ने शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए वर्तमान बस अड्डों को खाली कराए जाने का अनुरोध किया है। यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में ही महाकुम्भ की तर्ज पर अस्थाई बस अड्डों को बनाने की तैयारी है। इसके लिए रोडवेज के आरएम ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। महाकुम्भ के दौरान दोनों बस अड्डों को शहर से बाहर शिफ्ट किया गया था। इसके कारण श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय निवासियों को परिवहन के लिए का...