फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद/नूंह। ठंड की दस्तक देने के साथ ही मरीजों को राहत देने की तैयारियां शुरू कर दी है। नूंह स्थित शहीद हसन खान मेवाती (एसएचकेएम) मेडिकल कॉलेज में वातानुकूलन (एचवीएसी) सिस्टम की मरम्मत कराई जाएगी। ब्लोअरों और कूलिंग-हीटिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा, ईएसआईसी अस्पताल और बीके में मरीजों को हीटर दिए जाएंगे, ताकि ठंड के दिनों में मरीजों और स्टाफ को बेहतर वातावरण मिल सके। नूंह मेडिकल कॉलेज में कई वार्डों का एचवीएसी सिस्टम महीनों से खराब पड़ा है। ब्लोअर और एयर डक्ट्स काम न करने से ठंडी हवा अंदर तक पहुंचती है। मरीजों को खासकर रात में कंबल ओढ़कर रहना पड़ता है, जबकि स्टाफ को भी ठंडे कमरों में ड्यूटी करनी पड़ती है। डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय पर मरम्मत नहीं कराई गई तो ठंड बढ़ने पर समस्या और बढ़ सकती है। इसे लेकर कॉलेज ...