फरीदाबाद, मार्च 8 -- नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। बरसात के मौसम में खेतों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे नूंह जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सिंचाई विभाग की ओर से बरसाती पानी निकासी की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत जल्द ही 1200 एमएम की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। यह पाइप लाइन खासतौर पर कनौली, हसनपुर सहित आसपास के इलाकों में बिछाई जाएगी, जिससे खेतों में भरा अतिरिक्त पानी आसानी से निकाला जा सके। परियोजना का कार्य अगले माह से शुरू होने की उम्मीद है और इसे चार से छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे करीब 200 किसानों को लाभ होगा। नूंह जिले के कई गांवों में करीब 200 एकड़ खेतों की जमीन का स्तर नीचे होने के कारण हर साल बरसात के दौरान पानी भर जाता है। इससे न केवल फसलें खराब हो जाती हैं बल्कि किसानों को भारी आर्...