साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। झारखंड स्थापना दिवस समारोह की 25 वीं वर्षगांठ इसबार जिला में धूमधाम से मनेगा। इसे लेकर 11 से 29 नवम्बर तक जिला में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर डीसी हेमंत सती ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी बीडीओ-सीओ व संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में झारखंड स्थापना दिवस एवं 'आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार' कार्यक्रम की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि यह साल झारखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने का गौरवशाली अवसर है। इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से 'झारखंड@25' थीम पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनसहभागिता और सांस...