गोपालगंज, जुलाई 2 -- - आगामी शनिवार व रविवार की सुबह में मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिलेभर मुस्लिम धर्मावलबी निकालेंगे जुलूस - रविवार की दोपहर बाद से निकलेगा ताजिया जुलूस, शहर के दरगाह सहित जिले में अन्य जगहों पर लगेगा मेला गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में अकीदत के साथ शहादत का पर्व मुहर्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर आगामी शनिवार और रविवार की सुबह में अखाड़ा जुलूस निकलेगा। जबकि, रविवार की दोपहर बाद में ताजिया जुलूस निकलेगा। जिलेभर के मुस्लिम इलाकों में अखाड़ा व ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है। अखाड़ा व जुलूस के दौरान शौर्य प्रदर्शन करने को लेकर नगाड़ा व ढोल बजाने सहित लाठी व डंडा आदि भांजने का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। शहर के दरगाह, जंगलिया, सरेयां, छपियां, हरखुआं, हजियापुर व इस्लामिया मोहल्ला में मुहर्रम की जोर-शोर से ...