मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में ऑटो का रूट और कलर कोड लागू करने के लिए डीएम की ओर से गठित कमेटी ने सर्वे शुरू कर दिया है। ट्रैफिक डीएसपी ने शहरी क्षेत्र को सेक्टर में बांटने की प्रक्रिया शुरू की है। इसे लेकर मंथन किया है। एक ऑटो रूट पर सीमित संख्या में ही ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन होना है। दरअसल, कमेटी को ही तय करना है कि किस रूट पर कितने ऑटो का परिचालन होगा। इसके लिए दो तरीके से आवेदन मांगे जाएंगे। पहले ऑटो चालकों से रूट को लेकर आवेदन मांगा जाएगा। इससे अगर निर्धारित रूट तय हो जाएगा तो ठीक, अन्यथा कमेटी बची संख्या में से खुद ऑटो का चयन कर रूट निर्धारित करेगी। ऑटो व ई-रिक्शा के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग से रूटवार परमिट भी गाड़ी मालिकों और चालकों को लेना होगा। मालूम हो कि, डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शहर की ट्र...