देहरादून, जुलाई 30 -- मनसा देवी मंदिर मार्ग हादसे से सबक लेते हुए सरकार राज्य के धार्मिक स्थलों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने जा रही है। बुधवार को पर्यटन विभाग को प्रदेश के हर प्रमुख मंदिर का विस्तृत मास्टर प्लॉन बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु ने इसके आदेश कर दिए। इसके साथ ही तीर्थ स्थल के मुख्य मार्गोँ पर हुए अतिक्रमण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हटाने को कहा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे के दिन ही इस दिशा में तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। सुधांशु के अनुसार मास्टर प्लॉन को नौ बिंदुओं को शामिल करते हुए तैयार किया जाएगा। इसमें धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, प्रवेश- निकास व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग...