फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए मेट्रो फीडर बस सेवा शुरू की जाएगी। योजना के तहत 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जो मेट्रो फीडर सेवा के रूप में कार्य करेंगी। इन बसों के संचालन से न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। शहर में 50 सिटी बसें चल रही हैं। ये बसें जीएमडीए से ली गई हैं। इनका संचालन फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए द्वारा किया जाता है। अभी ये बसें शहर में मात्र 11 रूटों पर चलाई जा रही है। शहर में बसों को खड़ा करने के लिए कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण सभी बसों को बल्लभगढ़ बस अड्डे पर खड़ा किया जाता है। दूसरे तरफ रोजाना करीब चार बसे किसी न किसी कारण से खराब रहती है। बीच रास्ते बसें खराब होने से कई बार यात्रि...