सिद्धार्थ, दिसम्बर 10 -- बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। रतनसेन पीजी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में 10 दिसंबर से प्रारम्भ हो रहे विश्वविद्यालय की परीक्षा संबंधित तैयारियों पर चर्चा की गई। प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षा से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बिना प्रवेश पत्र के महाविद्यालय परिसर में प्रवेश न करें। परीक्षा के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी का महाविद्यालय के प्रवेश गेट पर नियंता मंडल द्वारा गहन तलाशी ली जाएगी। परीक्षा के समय परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का अनावश्यक पेपर साथ न लाएं। आन्तरिक सचल दल द्वारा कमरों में जाकर गहन चेकिंग की जाएगी। किसी ...