गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार के सभी साधनों का प्रमुखता से इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों को ब्लैक आउट के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे अभ्यास को सफल बनाने के लिए सभी आरडब्ल्यूए व अन्य प्रमुख संस्थानों से भी संपर्क किया गया है। डीसी ने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस अभ्यास का उद्देश्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा करना और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को परखना है। इस मॉकड्रिल के दौरान लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। स्कूल में बच्चों को सिखाया जाएगा: निजी स्कूल के संचालक यशपाल यादव ने कहा कि य...