भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार अपनी प्रशासनिक एवं प्रबंधकीय टीम के साथ करीब चार घंटे तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रहे। इस दौरान उन्होंने 20 जुलाई से शुरू हो रहे पांच विभागों की इनडोर सेवा व अन्य जांच सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल से ट्रांसफर की गई करीब 80 नर्सों के दायित्वों का बंटवारा किया। यहां पर तैनात की गई करीब एक दर्जन से अधिक नर्सों ने कहा कि वे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ड्यूटी करने में अक्षम हैं। कुछ ने खुद को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बताया तो कुछ ने बच्चे छोटे होने का हवाला देते हुए फिर से मायागंज अस्पताल भेजने की मांग की। इस पर अधीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि अगर नौकरी करनी है तो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ही ड्यूटी करनी होगी, अन्यथ...