फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शेखपुर दरगाह के उर्स व मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को मेला कमेटी की बैठक हुई । जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बार मेले को पांच सेक्टरों में बांटा जाएगा। उर्स व मेला 14 से 20 दिसंबर तक चलेगा। कमालगंज के शेखपुर स्थित दरगाह हजरत शेख मखदूम का 700 वां उर्स व मेला शुरू होने को है। जिले का दूसरा सबसे बड़े मेले में दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस बार मेला की सुरक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम कराए जा रहे हैं। बैठक में मेला कमेटी अध्यक्ष भुवन वरतरिया ने कमेटी और दरगाह के सज्जादा नशीन की आम सहमति के बाद कहा कि मेला को पांच सेक्टर में बांटा जाएगा। मेला की सुरक्षा में लगे वालंटियर को कार्ड दिया जाएगा। सीसी कैमरे चप्पे चप्पे पर लगाए जाएंगे। सज्जादा नशीन अ...