बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- जैदपुर। ग्राम दौलतपुर में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के शुक्रवार को किसान सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को कृषि मंत्री ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पंडाल, हेलीपैड, पार्किंग और सुरक्षा इंतजामों को बारीकी से परखा और अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर 11 बजे लैंड करेगा। दौलतपुर में शुक्रवार को पदमश्री राम सरन वर्मा के फार्म हाउस पर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ किसान सम्मेलन में किसानों को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। जिले व स्थानीय स्तर के अधिकारी साफ सफाई, किसानों के बैठने की व्यवस्था व अन्य तैयारियों में कई दिनों से जुटे थे। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल प...