रामपुर, सितम्बर 16 -- रामपुर। श्री सनातन रामलीला कमेटी की ओर से उत्सव पैलेस में श्री रामलीला का मंचन मंगलवार से शुरू होगा। डीएम और एसपी फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कमेटी के अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष भी 16 सितंबर से 3 अक्तूबर तक रात्रि के सत्र में रामलीला के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं प्रात: काल में 9:00 से 12:00 बजे तक लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य लीलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 04 अक्तूबर को मां भगवती का जागरण ,श्रंगार और शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा जी के मधुर भजनों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र कुमार गर्ग, सह अध्यक्ष सुनील कुमार गोयल सोनी ताऊ, उपाध्यक...