मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। बुधवार को नुमाईश मैदान में 1017 बेटियों की शादी बडे धूमधाम के साथ होगी। इसके लिए नुमाईश मैदान को भव्य मंडप के रूप में सजाया गया है। इस कार्यक्रम में 722 बेटियों की शादीऔर 295 बेटियों का निकाह होगा। विवाह कराने के लिए 20 पंडितों की व्यवस्था की गई है। वहीं निकाह कराने के लिए सात से आठ काजी की व्यवस्था कराई गई है। जनप्रतिनिधि और अफसर बाबुल बनकर बेटियों को सुखी दांपात्य जीवन के लिए आशीर्वाद देंगे। मेरठ रोड स्थित नुमाईश मैदान में आज बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और अति विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल रहेगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के ल...