बदायूं, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन के पर्व को लेकर स्पेशल संचालन शुक्रवार की सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा, जो कि 12 अगस्त तक चलेगा। इस अवधि में निगम के संविदा ड्राइवर एवं कंडक्टरों के लिए प्रोत्साहन स्कीम लागू की गयी है। इस अवधि में निर्धारित किलोमीटर पूरी करने वाले चालक, परिचालकों के लिए मानदेय से अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा। एआरएम राजेश पाठक ने रक्षाबंधन के पर्व पर बसों के संचालन की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली थी। शुक्रवार से उस रूपरेखा के अनुसार बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। दिल्ली रूट पर संचालति 60 बसें लोकल में चक्कर लगाने के बाद फिर दिल्ली जाएंगी। एआरएम ने यात्रियों की सहुलियत के लिए सभी बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। निगम के अधिकारियों का दावा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर निगम एवं अनुबंधित 172 बसें ऑन रूट रहेंगी। एआरएम राजेश पाठक ने बत...