सासाराम, मई 24 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित रेफरल अस्पताल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को निरीक्षण करेंगे। जिसे लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। इसकी जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार आर्या ने दी। बताया कि स्वास्थ्य मंत्री दाऊदनगर होते हुए सड़क मार्ग से नासरीगंज रेफरल अस्पताल परिसर में आएंगे। जहां उनकी सभा होगी। डेढ़ घंटे तक व्यस्त कार्यक्रम में मंत्री विभागीय शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक विधायक व सांसद भी उपस्थित रहेंगे। रेफरल अस्पताल सह पीएचसी में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एनके आर्या ने बताया कि मंत्री के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमियावर, मंगराव, सवारी, बलिया कोठी और मौना, तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मौना में अस्पताल परिस...