सीतापुर, अक्टूबर 11 -- पैतेपुर, संवाददाता। कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर 27वां पाटोत्सव शनिवार 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को बिजली की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिर के संरक्षक उमाशंकर जैन ने बताया कि शनिवार मंगल कलश स्थापना गणेश पूजन एवं अखंड राम चरित मानस का पाठ गोपाल विलास का अखंड पाठ, सुबह रामलीला, दोपहर दो से शाम पांच बजे तक महावन मथुरा रमणरेती आश्रम अधिकारी जी महाराज के द्वारा प्रवचन तथा रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला का कार्यक्रम होगा। रविवार 12 अक्टूबर दिन को ठाकुर रमण बिहारी लाल का अभिषेक, रामलीला के बाद दधिकांधा उत्सव, शोभायात्रा का आयोजन होगा, इसके बाद मथुरा के रमणरेती आश्रम अधिष्ठाता महामंडलेश्वर कृष्णि स्वामी गुरु शरणानंद महाराज के प्रवचन तथा रात में रासलीला होग...