बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। तीन पेड़, एक उद्देश्य- पृथ्वी को समृद्ध बनाने और एक पेड़ मां के नाम रोपित करने की थीम पर इस बार पौधरोपण का महाअभियान बुधवार को होगा। आयोजित होने वाले वन महोत्सव में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिरकत करेंगी। वे आर्मी कैंट परिसर में त्रिवेणी की स्थापना करेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को अधिकारी कर्मचारी सड़क निर्माण, सफाई और मंच बनाने के साथ ही पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने के कार्य में लगे रहे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को होने वाले वन महोत्सव के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8.30 बजे पहुंचेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा करेंगे। शहर स्थित आर्मी कैंट परिसर में उनके द्वारा त्रिवेणी की स्थापना नीम, पीपल व बरगद के पौधे रोप कर किया जाएगा। ज...