सीतापुर, अक्टूबर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला दीपावली का पर्व सोमवार को जिले भर में पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर श्रद्धालु प्रथम पूज्यदेव भगवान गणेश, धन की प्रदाता मां लक्ष्मी, विद्या की देवी मां सरस्वती और वैभव प्रदान करने वाले भगवान कुबेर की आराधना करेंगे। इस पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व पूजा सामग्री तथा फल की दुकानें सज गई है। पूजा सामान की खरीदी के लिए रविवार को लोगों की काफी भीड़ देखी गई। दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग घरों से निकलकर खरीदी कर रहे हैं। दीपावली को लेकर लोगों ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों व घरों ...