आगरा, दिसम्बर 28 -- ढोलना थाना क्षेत्र के तैयवपुर सुजायतगंज गांव में रविवार की सुबह जहां-तहां खेल रहे बच्चों पर एक कुत्ता ने हमला कर दिया। चीखपुकार पर जब तक ग्रामीणों ने कुत्ता को फटकारा, तब तक वह पांच बच्चों को घायल कर चुका था। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने अपने-अपने बच्चों को घरों में पहुंचा दिया। साथ ही घायल सभी बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों के मुताबिक तैयवपुर सुजायतगंज गांव में रविवार की सुबह करीब दस बजे जहां-तहां बच्चे खेल रहे थे। तभी अचानक बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के लोग बच्चों तक पहुंचे, तब तक उन्हें एक कुत्ता हमला कर घायल कर चुका था। अचानक कुत्ता के पांच बच्चों पर हमला किए जाने की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो अ...