किशनगंज, सितम्बर 14 -- पोठिया। निज संवाददाता तैयबपुर रेलवे संघर्ष समिति का अथक प्रयास से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव के महज एक सप्ताह बाद ही दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन बालूरघाट के ठहराव की मांग को भी रेल विभाग ने मान लिया है,विभाग द्वारा ठहराव हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेल विभाग द्वारा तैयबपुर हॉल्ट में बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव हेतु हरी झंडी दे दी है। शनिवार को जिला पार्षद सदस्य सह रेल संघर्ष के अध्यक्ष निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया रेलवे संघर्ष समिति की अथक प्रयास का नतीजा है की एक सप्ताह पहले रेल विभाग ने तैयबपुर हॉल्ट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी देते हुए बीते 5 सितंबर को हॉल्ट पर ठहराव सुनिश्चित कर दिया था। इसी दौरान रेलवे संघर्ष समिति की दूसरी मांग को भी रेल विभाग ने मंजूरी दे दी है,ओर तैयबपुर हॉल्ट में ब...