नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- करीना कपूर खान और सैफ अली खान के 2 बच्चे हैं तैमूर और जेह। दोनों पहले पैपराजी के सामने बच्चों को लाने से झिझकते नहीं थे, लेकिन जबसे सैफ पर हमला हुआ है तबसे दोनों ने स्ट्रिक्टली पैपराजी को बच्चों को कैप्चर करने से मना किया है। तैमूर एक समय पर सबसे ज्यादा क्लिक किए जाने वाले पॉपुलर स्टार किड रहे हैं। तैमूर को लगने लगा था कि वह फेमस हैं जब तक कि करीना ने उनका यह भ्रम तोड़ा। सोहा अली खान के पॉडकास्ट में करीना ने कहा, 'हमारे बच्चे अभी सोशल मीडिया पर एक्सपोज नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी फोटोज क्लिक होती हैं। अब वह समझते हैं कि उनके पैरेंट्स फेमस हैं।'तैमूर को पड़ गई थी पैपराजी की आदत करीना से फिर पूछा गया कि क्या उनके बच्चों ने कभी उनसे पूछा कि क्यों उनकी फोटोज क्लिक होती हैं तो करीना ने कहा, 'जेह ने कभी नहीं पूछा, लेकिन टि...