गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हजरत शेख सैयद सादिक अली शाह तैफुरी की मजार पर जारी 62 वां सालाना उर्स मेला सोमवार को भी जारी रहा। काफी संख्या में दूर-दाराज से आए मुरीदानों ने मजार पर मन्नतें मांगी और चादरपोशी की। इसके पूर्व रविवार रात यूपी बनारस के कव्वाल अशोक जख्मी और कव्वाला रीना प्रवीण में कव्वाली मुकाबला हुआ। दोनों के बीच कव्वाली और शेर-ओ-शायरी के दौरान होनेवाले नोक-झोंक का मुरीदानों और दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि कव्वाली प्रोगाम का उद्घाटन झामुमो नेता फरदीन अहमद, अनवर अंसारी, नूर अहमद, मुमताज अंसारी और मो. अताउर्रहमान उर्फ बाबू ने संयुक्त रुप से किया था। सोमवार की रात यूपी बहराईच के कव्वाल चांद हसन वारसी के कव्वाली प्रोगाम का मुरीदानों ने आंनद उठाया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, सदर मो. अताउर्रहमान उर्फ ...