महाराजगंज, सितम्बर 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय विद्यालयों पर तैनात शिक्षकों के टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए एससीएसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र डीएम को दिया। कहा कि शिक्षा का अधिकार काननू लागू होने से पहले तैनात शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाय। प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, प्रदेश सचिव हरेराम गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री विजेन्द्र कुमार कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष रामदुलारे, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार की अगुवाई में संगठन से जुड़े शिक्षक दोपहर बाद कलक्ट्रेट भवन पहुंचे। वहां प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने कहा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में लागू हुआ। इस अधिनियम में ही शिक्षकों की...