भदोही, सितम्बर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें गोपीगंज के उपकेन्द्र बैरीपरवा सीएचओ मीनाक्षी देवी द्वारा फर्जी उपस्थिति एएमएस पर दर्ज की जा रही थी। इसपर डीएम सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक एवं डीडीओ ज्ञान प्रकाश को कमेटी गठन करने के साथ ही जांच ाकर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रेषित करने को निर्देशित किए। जिले में तैनात समस्त चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमओ को दिए। महाराजा चेतसिंह जिला अस्प्ताल के सीएमएस द्वारा स्टॉप नर्स की मॉग की गई। जिसपर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि तत्काल स्टॉप नर्स की संबद्धता कराएं। स्वास्थ्य विभाग के हर कार्यक्रम की कंपोजिट रिपोर्ट अगले बैठक में प्...