संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के तैनाती स्थल पर न रहने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ रही है। चिकित्सकों के न रहने से मरीजों को आकस्मिक सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में मरीजों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों पर जाना पड़ रहा है। कई बार जिम्मेदारों के निर्देश के बाद भी चिकित्सक नहीं सुधर रहे हैं। इसका असर मरीजों पर पड़ रहा है। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला अस्पताल पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है। विभाग द्वारा इन कर्मियों को हर माह मकान का किराया दिया जाता है। जिससे कि ये अपने तैनाती स्थल पर या फिर उसके नजदीक रात्रि निवास करें। लेकिन अस्पतालों के नजदीक कौन कहे वे लोग गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, फरेंदा, आंबेडकर नगर समेत अन...