मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति और जिला आयुष समिति की बैठक में ओपीडी/आईपीडी उपस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करे। यदि निरीक्षण के दौरान कोई चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर निवास करते हुए नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बताया कि पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करे कि दवाए खत्म होने पूर्व मांग पत्र भेजते हुए दवाएं मगवाएं। जननी सुरक्षा योजना का शत प्रतिशत भुग...