रिषिकेष, दिसम्बर 22 -- लक्ष्मणझूला थाने में उपनिरीक्षक भुवन चंद्र पुजारी की बतौर थानाध्यक्ष तैनाती को 17 दिन भी नहीं गुजरे थे कि पौड़ी पुलिस कप्तान का फिर से तबादले का फरमान आ गया। न सिर्फ लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष, बल्कि यहां से श्रीनगर कोतवाली में एसएसआई बनकर पहुंचे संतोष पैथवाल को भी एसएसआई रिखणीखाल पद के लिए रवानगी के आदेश जारी कर दिए गए। महज 17 दिन के भीतर ही पहले पांच और अब 22 पुलिस अधिकारियों की दूसरी तबादला सूची का पता आईजी गढ़वाल रेंज को चला, तो उन्होंने फौरन एक्शन लेते हुए तबादलों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। एसएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनकी संस्तुति पर ही ट्रांसफर करने के लिए भी कहा। पौड़ी जिले में एकाएक सामने आई निरीक्षक और उपनिरीक्षकों की इस तबादला सूची के बाद कई तरह की चर्चाएं भी हैं। दिलचस्प है कि आदेश जारी होने के ...