उरई, सितम्बर 18 -- उरई/ कोंच। संवाददाता उरई कोंच रोड के गांव कुसुमी के बाहर तेज़ रफ़्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जो उरई से वापस अपने घर कोंच लौट रहा था। फिलहाल उसे टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी आरिफ अली 28 वर्ष पुत्र रहमत अली राजमिस्त्री का काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। बुधवार देर शाम आरिफ अपनी पत्नी की बहन को उरई छोड़कर अपने घर कोंच लौट रहा था। ग्राम कुसमी के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज ...